बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल हमसफर ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ
रतलाम,15 फरवरी (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल हमसफर ट्रेन का परिचालन 01 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से बान्द्रा टर्मिनस से गोरखपुर के मध्य नई स्पेशल हमसफर ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है जो रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 09091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस 01 मार्च 2021 से अगले आदेश तक, बान्द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को 05.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.53/12.55), रतलाम (14.45/14.55), नागदा(16.03/16.05) एवं उज्जैन(17.20/17.25), शुजालपुर(18.54/18.56) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 18.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल हमसफर एक्सप्रेस, 02 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक, गोरखपुर से प्रति मंगलवार को 21.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(18.12)/18.14), उज्जैन(19.55/20.00), नागदा(20.58/21.00), रतलाम(22.05/22.15) एवं दाहोद(23.37/23.39) होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन 08.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, मऊ एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में बारह थर्ड एसी एवं छ: स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।