November 15, 2024

Murderer Arrested : हत्या के प्रकरण में 11 वर्षों से फरार दस हज़ार रु का इनामी आरोपी बाजना पुलिस द्वारा गिरफ्तार

रतलाम ,06 जून(इ खबर टुडे)। जिले की बाजना पुलिस ने हत्या के आरोप में पिछले ग्यारह वर्षो से फरार चल रहे दस हज़ार रु. के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की टीम ने फरार आरोपी को बाजना थाना क्षेत्र के संगेसरा जंगल में घेराबंदी करके पकड़ा। हत्या के इस प्रकरण के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी लेकिन एक आरोपी तभी से फरार था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब ग्यारह वर्ष पूर्व दिनांक 31.05.2013 को मृतक प्रताप पिता बारिया मचार निवासी कामरीखौरा का शव बोर-वाला नाला कागलीखोरा में मिला था। इस मामले में बाजना पुलिस ने मर्ग जांच प्रारम्भ की थी। जांच में मृतक की हत्या होने से संबंधित साक्ष्य पाये जाने से पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पता चला था कि मृतक प्रताप का सन्तु उर्फ शान्तु से अवैध संबंध को लेकर भांजगड़ा नहीं होने के कारण आरोपी छगन मईडा, बहादुर मचार, गलिया डिंडोर, कालु डिल्डोर, दिनेश खराडी और मुकेश डिंडोर के द्वारा मृतक को कुल्हाडी, तलवार आदि से चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी । पुर्व में आरोपी छगन मईडा निवासी उमरिया, बहादुर मचार गलिया डिंडोर दिनेश कालु डिल्डोर दिनेश खराड़ी की गिरफ्तारी हो चुकी थी किन्तु आरोपी मुकेश पिता गौतम डिल्डोर की घटना दिनांक से फरार चल रहा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम ‌द्वारा 10000/- रुपये का नगद ईनाम भी घोषित किया गया था। आज दिनांक 06.06.24 को मुखबिर की सूचना से आरोपी मुकेश पिता गौतम विन्डोर को संगीसरा के जंगल से गिरफ्तार किया।

हत्या और कई अन्य आपराधिक धाराओं में 11 साल से फरार चल रहे उद्द्घोषित आरोपी मुकेश पिता गौतम डिन्डोर निवासी संगेसरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना श्रीमति निलम बघेल के मार्ग दर्शन में थाना बाजना व सायबर सेल की टीम ने 11 वर्षों से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी मुकेश पिता गौतम डिल्डोर निवासी संगेसरा को गुरुवार को संगेसरा के जंगल से गिरफ्तार किया गया ।

ग्यारह साल से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, कार्य. सउनि, भंवर सिंह भुरिया, कार्य. प्रआर. 361 सुर्यापल सिंह पंवार, कार्य. प्रआर. 240 प्रवीण अवसया, आर. 1161 शंकर राव शिन्दै, आर. 1136 किशन मचार. आर. 1179 सुरेश गईडा, आर. 1165 दरबार जमरा आर. 842 दिपक बैरावत व सायबर सेल प्रभारी अमित शर्मा, आर. मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार की सराहनीय भुमिका रही।

You may have missed