June 26, 2024

रतलाम में 3 बजे तक औसतन 65.40 प्रतिशत मतदान

रतलाम ,13 मई (इ खबरटुडे)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की कुल आठ संसदीय सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे से दोपहर 03 बजे तक के कुल 08 घण्टों में रतलाम जिले में करीब 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ है

रतलाम संसदीय सीट की विभिन्न विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-

रतलाम सिटी-57.97 %
रतलाम ग्रामीण – 70.66 %
सैलाना- 74.35 %

आलोट 63.35%
जावरा 62.00 %

पुरुष मतदान प्रतिशत 67.14, महिला मतदान प्रतिशत 63.67

https://ekhabartoday.com/newekt/ratlam-disabled-person-who-came-to-vote-dies-of-heart-attack/रतलाम / मतदान करने आये दिव्यांग की हार्ट अटेक से मौत
click on

You may have missed