रतलाम

एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज ने किया डॉ डॉली मेहरा का सम्मान

रतलाम,01 अप्रैल (इ खबर टुडे)। एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज (ए.एम.पी.ओ.जी.एस.) का श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 16वी वार्षिक कांफ्रेंस नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित की गयी।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं डायरेक्टर ऑफ NHM – MCH कॉर्डिनेटर, मध्य प्रदेश शासन डॉ अरुणा कुमार की सहभागिता रही। एक दिवसीय कार्यशाला में “प्रसूति में गहन देखभाल” (Basics of Critical Care in Obstetrics) विषय पर चर्चा की गयी।

इसी कार्यशाला में रतलाम की ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिस्ट डॉ डॉली मेहरा को “प्रसूति में महत्वपूर्ण देखभाल” (Critical Care in Obstetrics) के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ अरुणा कुमार, डायरेक्टर ऑफ पॉलिसी एंड रेगुलेशन, डायरेक्टर ऑफ NHM – MCH कॉर्डिनेटर, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल गाँधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की पूर्व एच ओ डी, एवं प्रोफेसर डॉ बीनू कुशवाह सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं प्रोफेसर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा द्वारा किया गया।

Back to top button