June 28, 2024

रतलाम / सड़क दुर्घटना में एएसआई की मौत, रतलाम डीडी नगर थाने में थे पदस्थ, छुट्‌टी पर पैतृक गांव जा रहे थे

रतलाम,21 मई (इ खबर टुडे)। रतलाम के डीडी नगर पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना झाबुआ जिले में 8 लेन की है। एएसआई छुट्टी लेकर अकेले अपने पैतृक गांव जा रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दीनदयाल नगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाशचंद्र रालोतिया (56) सोमवार रात को 8 लेन से मोटर सायकिल लेकर अपने पैतृक गांव झाबुआ जिले खवासा जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन से एएसआई की मोटर सायकिल टकरा गई और उनकी मौत हो गई। एएसआई श्री रालोतिया थाने से तीन दिन की छुट्‌टी पर थे। पुत्र आकाश रालोतिया ने बताया की सोमवार रात को पूरा परिवार मामा के घर से शादी में शामिल होकर लोटा था। शादी की थकान होने से परिवार का कोई सदस्य उनके साथ नहीं जा पाया। पापा अकेले ही पैतृक गांव जाने का कहकर निकले थे। मंगलवार सुबह रतलाम मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

You may have missed