नशा मुक्त भारत देश अभियान के तहत शॉर्ट फिल्म की शूटिंग, राजेंद्र राठौड़ के निर्देशन में मुंबई,इंदौर, उज्जैन, रतलाम के कलाकारों ने लिया हिस्सा
रतलाम 25 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। नशा मुक्त भारत देश अभियान के तहत शॉर्ट फिल्म जस्ट वंस फिल्म में मुंबई के कलाकारों ने भाग लिया साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, के कलाकार को भी मौका दिया गया।
प्राचीन कालिका माता मंदिर में मुहूर्त शॉट साथ के साथ ही विभिन्न लोकेशन पर 2 दिन का शूटिंग शेड्यूल रतलाम मैं संपन्न हुआ । इस शार्ट फिल्म में मुख्य कलाकार माधवी लाओ रे, श्वेता सिंह, लिमिषा सिह। शाश्वत प्रताप सिंह ,दीपक गर्ग, विनय नागर , युवराज सिंह , भरत उपाध्याय,आदि ने अभिनय किया है। राठौर फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा इसका निर्माण किया गया है। राइटर डायरेक्टर राजेंद्र राठौर द्वारा पूर्व में भी सामाजिक संदेश रोड सेफ्टी पर विज्ञापन फिल्मों का निर्माण किया गया है ।
नशा मुक्ति के सामाजिक संदेश की फिल्म जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एसपी अभिषेक तिवारी ,डीएसपी अनिल राय, के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जस्ट वंस शॉर्ट फिल्म में यह संदेश दिया गया है, कि जो बच्चे बाहर पढ़ने जाते हैं मां-बाप को बड़ी उम्मीदें होती है, और वह लोग नशे की लत में पड़ जाते हैं, जिस से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो जाती है । राइटर डायरेक्टर राजेंद्र राठौर द्वारा पूर्व में 50 से अधिक विज्ञापन फिल्मों का निर्माण और निर्देशन सोनू सूद, हेमा मालिनी ,उर्वशी रौतेला भाग्यश्री ,गौहर खान ,आदि के साथ किया है ।। राठौर द्वारा निर्देशित कॉमेडी वेब सीरीज “एल लग गए” ओटीटी पर धूम मचा रही है। राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस फिल्म में माधवी ने रावि का बहुत ही जीवंत अभीनय किया है,।। यह फिल्म जल्दी ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी।