November 22, 2024

New building Approved /जावरा में नवीन भवन की स्वीकृति

रतलाम,30 जून (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन भवन की स्वीकृति दी गई है। लगभग एक करोड़ 21 लाख रु की लागत से निर्मित इस भवन के अलावा ऐतिहासिक धरोहर सोलत मंजिल भवन का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा।

विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि बीते समय से प्रदेश शासन ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जावरा विधानसभा के प्रमुख महाविद्यालय को विभिन्न स्वीकृतियां प्रदान की। जिले के बड़े व विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।

बीते दिनों महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्षों का नया परिसर भवन निर्मित किया गया जिसे लोकार्पित किया गया था। इसी तरह 6 अतिरिक्त कक्षाओं का नवीन भवन निर्माणाधीन है। दोनों ही भवन की लागत लगभग साढ़े 5 करोड़ रु है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से वृहत कार्ययोजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत चार नवीन कक्षो के अलावा, प्रयोगशाला, केंटीन व सुविधाघर सहित अन्य सुविधाओं का नवीन भवन बनाया जाना है जिसकी उच्च शिक्षा विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी है। इस भवन के निर्माण के अलावा महाविद्यालय परिसर में ऐतिहासिक धरोहर सोलत मंजिल भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।

यह भवन जावरा नगर के पुरातात्विक महत्व का भवन होकर महत्वपूर्ण धरोहर है। महाविद्यालय परिसर में निर्मित होने वाले इस नवीन भवन व जीर्णोद्धार कार्य की लागत एक करोड़ 21 लाख रु है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अब तक कुल 6 करोड़ 52 लाख रु की विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति पर डॉ. पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

You may have missed