November 23, 2024

Development of Ratlam: रतलाम शहर के विकास को मिलेंगे नए आयाम, गोल्ड कॉम्प्लेक्स सहित 300 बेड नवीन जिला चिकित्सालय भवन तथा ऑडिटोरियम निर्माण की मंजूरी

रतलाम,02फरवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर के विकास की कड़ी में विधायक चेतन्य काश्यप के लगातार प्रयासों से गोल्ड कॉम्प्लेक्स रिडेंसीफिकेशन योजना के तहत मंजूर हुए कार्यों से नए आयाम जुड़ेंगे। बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित साधिकार समिति की बैठक में गोल्ड कॉम्प्लेक्स सहित 300 बेड के नवीन जिला चिकित्सालय भवन तथा ऑडिटोरियम निर्माण की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नई ऑफीसर्स कॉलोनी का निर्माण भी मंजूर किया गया।

प्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह बेस के अध्यक्षता में आयोजित राज्य साधिकार समिति की बैठक से कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त उज्जैन प्रबोध पराते, कार्यपालन यंत्री बी. राजकुमार तथा सहायक यंत्री वी.एस. सिसौदिया भी रतलाम एनआईसी कक्ष के माध्यम से जुड़े थे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शहर की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए सशक्त प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसके फलस्वरूप शहर की महत्वकांक्षी योजनाओं को मंजूरी मिली है। अब टेंडर जारी किए जाएंगे। मानिटरिंग एजेंसी हाउसिंग बोर्ड रहेगी।

साधिकार समिति की बैठक में गोल्ड कॉम्प्लेक्स के लिए हाऊसिंग बोर्ड को मॉनिटरिंग एजेंसी के रूप में अनुमोदित किया गया। गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए नगर निगम के सामने 2.2 हेक्टर भूमि दी जाएगी। इससे प्राप्त होने वाली राशि से गोल्ड कॉम्प्लेक्स के साथ 14 करोड़ रुपए लागत के ऑडिटोरियम निर्माण, 50 करोड़ रुपए लागत के 300 बेड का नवीन जिला चिकित्सालय भवन निर्माण किया जाएगा। साधिकार समिति ने इसके साथ ही शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 47 आवास गृह तथा कम्युनिटी सेंटर निर्माण की भी मंजूरी दी है। आवासों के निर्माण पर 8 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। ऑफिसर कॉलोनी निर्माण के साथ-साथ उसके विकास पर भी 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

3 फरवरी से प्रारंभ होंगे आँगनवाड़ी केन्द्र
संचालक, महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने जानकारी दी है कि प्रदेश के समस्त आँगनवाड़ी केन्द्र गुरूवार 3 फरवरी 2022 से पुन: प्रारंभ किए जाएँगे। सभी जिला कलेक्टर को आँगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने 31 जनवरी 2022 तक आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन को स्थगित कर दिया था।

You may have missed