December 26, 2024

Ratlam news : अन्न महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल को, जाब फेयर 11 अप्रैल को, एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

ann mahotsav

रतलाम,06अप्रैल (इ खबर टुडे)। शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में 7 अप्रैल को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 464 उचित मूल्य दुकानों पर 7 अप्रैल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोति किया जाएगा। 59 उचित मूल्य दुकानों पर 8 अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह मार्च 22 के शेष रहे पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा एवं माह अप्रैल का नियमित राशन भी वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।

प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु सहायक संचालक एस.के. जैन, खाद्य संचालनालय भोपाल को नियुक्त किया गया है। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में कोई कठिनाई अथवा समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप हेतु जाब फेयर 11 अप्रैल को
अप्रेंटिसशिप हेतु जाब फेयर 11 अप्रैल को आईटीआई परिसर सैलाना रोड पर प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। जाब फेयर में वीई कमर्शियल व्हीकल लि. (वाल्वो ग्रुप और आयशर मोटर से संयुक्त उद्यम) द्वारा वेल्डर (50 पद), विद्युतकार (30 पद) पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी। इसमें 30 पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन भी किया जाएगा।

आईटीआई प्राचार्य यु.पी. अहिरवार ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण के अतिरिक्त 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी जाब फेयर में भाग ले सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित अभ्यर्थी को 8050 से 9000 रुपए वेतन दिया जाएगा एवं 600 रुपए अटेंडेंस बोनस भी दिया जाएगा। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 वर्ष होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी आयोजन वाले दिन अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर आईटीआई परिसर में उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के दौरान कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
जनजातीय कार्य विभाग एवं म.प्र. ट्रायबल वेलफेयर रेसीडेंशियल आश्रम एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सोसायटी भोपाल द्वारा विशिष्ठ संस्थाओं में कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में स्थित सीटों पर प्रवेश हेतु परीक्षा के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। परीक्षा 23 अप्रैल को होगी।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि रतलाम जिले के कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययन हेतु पात्र छात्र-छात्रा जो जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति (बैगा, भारिया एवं सहारिया) विमुक्त जनजाति, घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, कोविड-19 के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय या भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो तथा पिछली कक्षा में न्यूनतम प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) से उत्तीर्ण की हो, वे अपना आवेदन संबंधित विशिष्ट संस्था एकलव्य आवासीय विद्यालय सैलाना, बाजना, कन्या परिसर सैलाना, रतलाम में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की प्रतिक्षा में आवेदन मान्य किया जाएगा। आवेदन का प्रारुप संबंधित विद्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds