IPL 2025: MP का अनिकेत आज आईपीएल में दिखाएगा दमखम, 32 बोलों में मार चुका है सेंचुरी, देखिए पुरी रिपोर्ट

MP News: मध्य प्रदेश राज्य का रहने वाला अनिकेत आज आईपीएल सीजन 2025 के पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइज हैदराबाद की टीम की तरफ से अपना दमखम दिखाएंगे। पाठकों को बता दें कि अनिकेत ने 32 बोलों में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।
हालांकि IPL में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने मात्र 30 बोलों में शतक जड़ दिया था। इनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आज तक 12 साल से कोई नहीं तोड़ पाया। लेकिन अब लोगों का मानना है कि मध्य प्रदेश के अनिकेत क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। एमपी के भोपाल में जन्मे अनिकेत का बचपन काफी मुसीबतों से गुजरा है।
हालांकि अब उन्होंने सभी समस्याओं को बुलाकर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा रखा है। अनिकेत पहली बार सनराइज हैदराबाद टीम की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं।
अनिकेत ने एमपी प्रीमियर लीग में लगाया था 32 बोलो में शतक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मे अनिकेत ने एमपी प्रीमियर लीग में 32 बलों में शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था। उनकी मजबूत बैटिंग को देखते हुए इस बार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में आईपीएल हेतु उनका चयन हुआ है। पाठकों को को बता दें कि इस बार में ऐसे बैट्समैन की एंट्री हो चुकी है, जो क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का दमखम रखता है।
23 वर्षीय अनिकेत इसी हफ्ते सनराइजर्स हैदराबाद के एक प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका के मशहूर स्पिनर कामिंडू मेंडिस की लगातार चार गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़े थे। इस प्रैक्टिस मैच में उन्होंने 16 बॉल पर 46 रन बनाए।
अनिकेत को कोच ने दी है निशुल्क ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मे अनिकेत को उनके कोच ने उनकी आर्थिक हालात को देखते हुए निशुल्क ट्रेनिंग दी है। उनके कोच नंदजीत का मानना है कि लोगों को इस बार आईपीएल में अनिकेत के खूब सारे चौके छक्के देखने को मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि अनिकेत एक अद्भुत बैट्समैन है। इसमें रिकॉर्ड्स को तोड़ने की भी काबिलियत है।
अनिकेत की माता का बचपन में ही देहांत हो गया था। उसके बाद उनके चाचा अमित वर्मा ने उनकी परवरिश की। अनिकेत के चाचा ने बताया कि उनका सपना है कि उनका भतीजा इंडियन टीम के लिए खेल और मैन ऑफ द मैच जीते। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं की अनिकेत इंडियन टीम के लिए मैन ऑफ द मैच जीत कर मुझे डेडीकेट करें।
अमित वर्मा ने बताया कि अनिकेत ने पिछले कई सालों से अपने खेल पर बहुत मेहनत की है। उनकी काबिलियत और जुनून को देखते हुए कुछ नंदजीत ने उन्हें 2010 में निशुल्क ट्रेनिंग देने का फैसला लिया। अंकित ने बाद में अंकुर अकादमी से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली।