January 13, 2025

रतलाम / आनंद की अनुभूति कराएगा आनंद उत्सव, विकासखंड स्तर पर 14 से 28 जनवरी तक होगा आयोजन, वृद्धजन, दिव्यांग, युवा एवं महिलाएं करेंगे सहभागिता

aanand

रतलाम,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक समस्त मध्य प्रदेश में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय इस उत्सव का आयोजन रतलाम जिले में भी सभी विकास खंड स्तर पर किया जा रहा है। यह उत्सव लोगों को आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए आयोजित किया जाता है।

आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। इस आयोजन में वृद्धजन, दिव्यांग, युवा एवं महिलाएं सहभागिता करेंगे। रतलाम जिले में आयोजन को सफल ओर लोकलुभावन बनाने हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इस आयोजन में कबड्डी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सी कूद, ऊंची कूद, बोरा दौड़ जैसे अन्य पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने हेतु भजन, कीर्तन, नृत्य एवं नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। आनंद उत्सव को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी विकास खंडों को क्लस्टर में बांटा गया है। जिसमें प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ-साथ जिले के सभी आनंदक इसमें अपनी सहभागिता देंगे। सभी विकासखंड में इसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए बेनर, पोस्टर आदि भी लगाए गए हैं।

नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
‘‘आनन्द उत्सव 2025’’ के तहत 14 जनवरी मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में निगम परिषद, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन द्वारा पतंगबाजी एवं गुल्ली-डंडा खेल का आयोजन, 16 जनवरी गुरूवार को विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में सुन्दरकाण्ड, 19 जनवरी रविवार को धोलावाड़ में निगम परिषद हेतु आनन्द खेल गतिविधि का आयोजन, 21 जनवरी मंगलवार को हनुमान ताल उद्यान में आनन्दकों हेतु रस्सा खेंच, कबड्डी, सितोलिया आदि खेल गतिविधि का आयोजन तथा 24 जनवरी शुक्रवार को अमृत सागर उद्यान में आनन्दकों हेतु दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है।

You may have missed