February 1, 2025

Amateur throw ball/एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन जिला रतलाम का गठन किया गया

Amateur throw ball

रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आज बड़बड़ रोड स्थित थ्रो बॉल एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी गठित करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें मध्य प्रदेश एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव इब्राहिम खान द्वारा रतलाम जिले का गठन किया गया।

जानकारी के अनुसार एसोसिएशन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष:- दीपेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सचिव:- राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष:- अनुज शर्मा, संजय शर्मा, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, वीरेंद्र गुर्जर ,कोषाध्यक्ष दुर्गाशंकर मोयल,सह सचिव निमित्त शर्मा, ललिता चौहान ,कार्यकारिणी:- महेंद्र शुक्ला, अर्पित कुमावत, सूर्यवीर सिंह, प्रदीप ठाकुर, अजय प्रजापत हुए। वही मीडिया प्रभारी के पद पर राहुल परमार एवं अतुल वर्मा को मनोनीत किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि गठन करने के साथ आगामी माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिस में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के में हिस्सा लेंगे l

You may have missed