remarried/रतलाम :पहले से शादीशुदा महिला ने युवक को धोखा देकर की दूसरी शादी, पहले के पति के अचानक घर आने पर हुआ खुलासा

रतलाम ,14 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के जावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पूर्व विवाहित महिला द्वारा युवक से दूसरी शादी कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित युवक थाने पहुंचा और आरोपी महिला सहित अन्य महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
जावरा के गाँधी नगर में साडी का व्यवसाय करने वाले फ़रियादी दीपक पिता गोपाल जैन 24 वर्ष ने इ खबर टुडे को बताया कि मेरी बड़ी मम्मी के माध्यम से युवती की मौसी कुसुम पिता नामालुम जाति जैन निवासी सुतारीपुरा जावरा का घर पर आना जाना था। इस दौरान मेरी बड़ी मम्मी ने मेरे रिश्ते के लिए कुसुम जैन से बात की। जिसके बाद कुसुम जैन अपनी भांजी खुशबु जैन पिता भैरुलाल जैन निवासी थादला जिला को लेकर रिश्ते के लिए मेरे घर आयी । उसके बाद दोनों परिवार की मर्जी से 8 जून को दीपक और खुशबु की शादी गाँधी नगर में स्थित घर में हो गई।
दीपक ने बताया कि शादी के चार-पांच माह तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन दीपावली के आसपास खुशबु को पेट दर्द शुरू हुआ तो दीपक के परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टरों द्वारा रिपोर्ट में पुष्टि की गई की खुशबु का नसबंदी का ऑपरेशन पहले ही हो चूका है। जिस पर घर वालो ने खुशबू से ऑपरेशन का कारण पूछा तो खुशबु ने उन्हें बताया कि उसका विवाह पहले ही हो चूका था और उसका एक बच्चा पैदा होते ही मर गया था। जिसके बाद उसका तलाक भी हो चूका है। मामला उजागर होने पर घर कुछ दिनों तक घर में विवाद भी हुआ लेकिन धीरे -धीरे सब शांत हो गया।
इस बीच महिला का पति विष्णु जोशी निवासी बिछीवाड़ा जिला उदयपुर बुधवार को दीपक के घर आ धंमका और खुशबू को ले जाने के लिए विवाद करने लगा। इस पर दीपक के परिजनों ने आपत्ति ली ,तो विष्णु जोशी ने बताया कि हमारे दो बच्चे है और मेने अभी तक खुशबू को तलाक नहीं दिया। जिसके बाद दीपक और उसके परिजनों को अपने साथ हुए धोखे-बाजी का अंदाजा हुआ। इसके बाद दीपक अपनी माँ और भाई के साथ जावरा शहर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने दीपक जैन की शिकायत पर आरोपी महिला खुशबु जैन और उसकी मौसी कुसुम जैन के खिलाफ धारा 420,494, तथा 495,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्राम्भ कर दी है।