Ratlam/20 जनवरी से शुरू होंगे जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय कॉलेज
रतलाम,11 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय कॉलेजों में आगामी 20 जनवरी से नियमित कक्षाएं संचालित की जाएंगी। यह निर्णय सोमवार को जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया।
इस अवसर पर विधायक शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय वाते आदि उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी कॉलेज में सभी संकाय की कक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएगी। विद्यार्थियों के मध्य 6 फीट का डिस्टेंस रहेगा, सैनिटाइजेशन तथा हाथ धुलाई की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। कॉलेज में स्टूडेंट बेचेस में अध्ययन करेंगे।
प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने बताया कि प्रथम चरण में प्रायोगिक रूप से कक्षाओं का संचालन किया गया था। 11 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाएं संचालित की जा रही है। अब बैठक के निर्णय अनुसार 20 जनवरी से सभी कॉलेजों में सभी विषयों की कक्षाएं नियमित संचालित की जाएंगी।