November 23, 2024

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, पीएम मोदी लेंगे तैयारियों का जायजा, दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक

अहमदाबाद,12जून(इ खबर टुडे)। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता रहा है। ताजा खबर यह है कि इसका रुख गुजरात की तरफ होने के बाद यहां अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर एक बजे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें चक्रवात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बताया गया है कि बैठक में आपदा और राहत कार्यों से एजेंसियां और एनडीआरएफ से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है। यहां समुद्र किनारे के कुछ स्थानों को खाली करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।

तटीय इलाकों के साथ-साथ स्थलीय क्षेत्रों में भी तेज हवा चलेगी। भारी वर्षा भी होगी। खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने रविवार को नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में अधिकारियों के साथ स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा की।

You may have missed