Maharaja Agrasen Airport Hisar:7200 एकड़ में बने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल से शुरू होंगी हवाई उड़ानें, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Maharaja Agrasen Airport Hisar:हरियाणा प्रदेश के पहले हवाई अड्डे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से हवाई यात्रा शुरू करने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से शुरू होने वाली प्रथम हवाई यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार स्थित महाराज अग्रसेन हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हवाई सेवाएं शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार में एकीकृत विमानन हब का निर्माण 7200 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें से 4200 एकड़ में हवाई अड्डे और 3000 एकड़ में समेकित विनिर्माण क्लस्टर (इंटेग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर) स्थापित किया जा रहा है।
हिसार एयरपोर्ट पर 3000 मीटर लंबी बनाई गई है हवाई पट्टी
हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में बने राज्य के पहले एयरपोर्ट पर लगभग 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाई अड्डे का विकास तीन चरणों में किया जा रहा है। इनमें से पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसमें एक टर्मिनल तैयार है। पहले चरण के काम पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। दूसरे चरण में 3000 मीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता तक की एयरबस का संचालन किया जा सकता है।
13 जून, 2024 हुआ था पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने हेतु अलायंस एयर के साथ एम.ओ.यू.
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह जानकारी देते हुए बताया कि 13 जून, 2024 को पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए अलायंस एयर के साथ एम.ओ.यू. किया गया था।
जल्द ही पांच शहरों अयोध्या, जम्मू, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लाइसेंस के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास के पास 23 जनवरी, 2025 को लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया और डीजीसीए ने 13 मार्च, 2025 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लाइसेंस जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्होंने गत 17 मार्च को अपने बजट भाषण में हिसार से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू होने से इन सब शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएंगी।
इस दौरान प्रैस कॉन्फ्रेंस में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय उपस्थित थे