November 25, 2024

ग्वालियर के फर्जी डॉक्टर और क्लीनिक के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने रतलाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

रतलाम,01 सितंबर(इ खबर टुडे)।बीते दिनों में ग्वालियर जिले में फर्जी डॉक्टर और उसके क्लीनिक द्वारा उपचार के दौरान लापरवाही बरतने के मामले में पुरे प्रदेश आक्रोश में बढ़ने लगा है। इसी कर्म में आज अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत को दिया गया।

ज्ञापन में प्रदेश संगठन मंगल सिंह डाबी ने बताया कि ग्वालियर स्थित मंगल नर्सिंग होम तथा उसके मुखिया डॉ दीपक अग्रवाल द्वारा चिकित्सा जगत को कलंकित करते हुए पैसे बनाने के चक्कर में आए दिन, गलत उपचार और लापरवाही बरतने के कारण नवजातों का जीवन छीना जा रहा है।

इस संबंध में ग्वालियर में पीड़ित परिजनों द्वारा मंगल नर्सिंग होम तथा डॉ दीपक अग्रवाल के खिलाफ अनेकों शिकायतें दर्ज हैं, जो कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से संचालित मंगल नर्सिंग होम के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई, और उसका परिणाम है कि निरंकुश नर्सिंग होम तथा डॉ दीपक अग्रवाल पिछले कई वर्षों से बच्चों का जीवन छीन रहा है, अभी हाल ही में लगभग 37 दिन तक भर्ती रख कर मोटी रकम बनाने के बाद 19 अगस्त को एक नवजात की जान लेने की शिकायत भी सीएमएचओ ग्वालियर में दर्ज की गई है तथा पूर्व में भी गलत उपचार, गलत ब्लड चढ़ाने और बच्चों की जान लेने तथा उनके जीवन को खतरे में डालने के अनेकों मामले दर्ज हैं।

इन सब घटनाओं के विरोध में ग्वालियर में आम जन आक्रोशित हो कर धरने प्रदर्शन कर अपराधी डॉ दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार करने मंगल नर्सिंग होम को बंद करने की मांग कर रहे हैं। चिकित्सा जगत को कलंकित करने वाले डॉ दीपक अग्रवाल तथा अवैध रूप से संचालित मंगल नर्सिंग होम को बंद कर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में जनता के साथ हिन्दू महासभा भी सड़कों पर उतरेगी जिसकी जवाब देही शासन प्रशासन की होगी।

अखिल भारत हिन्दू महासभा से माग करती है कि शीघ्र ही आरोपी डॉ दीपक अग्रवाल तथा मंगल नर्सिंग होम ग्वालियर के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मानवीय मूल्यों को कलंकित करने वाली इन घटनाओं को रोके।

इस अवसर पर ज्ञापन में प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी, महिला महासभा जिला अध्यक्ष भारती यादव,,प्रदेश उपसंगठन मंत्री नीरज कश्यप,प्रदेश युवा हिंदू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा,उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,रतलाम जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा एव कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा डाबी ने दी।

You may have missed