December 24, 2024

Press Conference : बीती रात थाने पर हुए प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने हाथीखाना क्षेत्र में की तोडफोड,पुलिस ने किया लाठीचार्ज;तेरह नामजद लोगों समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज,कुछ प्रदर्शनकारी गिरफ्तार (देखिए विडियो)

sp dhokhadhadi

रतलाम,08 सितम्बर (इ खबरटुडे)। बीती रात गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए पथराव,पुलिस थाने पर हुए प्रदर्शन और आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने के बावजूद देर रात को प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई तोडफोड और पथराव पर सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारी लखन रजवानिया समेत तेरह नामजद और अन्य सौ से अधिक आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एसएसपी राहूल कुमार लोढा ने नागरिकों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए कथित पथराव के बाद कई युवक स्टेशनरोड थाने पर पंहुचे थे और उन्होने थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम भी कर दिया था। पुलिस ने जुलूस पर हुए पथराव के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन समाप्त कर अपने घरों को लौट जाने की समझाईश भी दी थी। लेकिन थाने से प्रदर्शन समाप्त कर लौटते समय इन युवकों ने हाथीखाना क्षेत्र में समुदाय विशेष के घरों के बाहर नारेबाजी करते हुए कई वाहनों को क्षति ग्रस्त कर दिया और कुछ घरों पर पत्थर भी फेंके थे। रात करीब साढे ग्यारह बजे हुए इस घटनाक्रम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को न सिर्फ लाठी चार्ज करना पडा था,बल्कि आंसूगैस का प्रयोग भी करना पडा था। पुलिस ने इस मामले में कडी कार्यवाही करते हुए प्रदर्शन करने वाले लखन रजवानिया काजल किन्नर समेत कुल तेरह नामजद और अन्य सौ लोगों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी राहूल कुमार लोढा ने कहा कि बीती रात गणेश प्रतिमा के जुलूस पर हुए पथराव की घटना की पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। यह घटना जिस क्षेत्र में होना बताई जा रही है,वह पूरा इलाका सीसीटीवी से लैस है और सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे है। एसएसपी श्री लोढा ने कहा कि अब तक सीसीटीवी फुटेज में पत्थर फेंकने की घटना के दृश्य नहीं मिले है। इतना ही नहीं पथराव की रिपोर्ट करने वाला लखन रजवानिया अब तक तीन बार घटनास्थल बदल चुका है। पुलिस इन सारी बातों की बारीकी से जांच कर रही है।

एसएसपी श्री लोढा ने प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान बीती रात हुए घटनाओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए जन साधारण से अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की है। एसपी श्री लोढा ने स्पष्ट किया कि बीती रात जुलूस पर हुए पथराव की घटना में गणेश जी की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पंहुची है और गणेश जी को पूजा पाण्डाल में विधि विधान से स्थापित किया जा चुका है। एसपी ने कहा कि पथराव के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। श्री लोढा ने कहा कि पुलिस के त्वरित एक्शन के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने जिस तरह का हुडदंग किया उसे सख्ती से निपटा जाएगा।

बीती रात हाथीखाना क्षेत्र में वाहनों में तोडफोड करने के मामले में पुलिस ने तेरह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इनके नाम इस प्रकार है-लखन रजवानिया,काजल किन्नर,रवि शर्मा,महेन्द्र सोलंकी,जलज सांखला.रवि सेन,विजय प्रजापत, नीलेश,ुकेश बंजारा,मंथन मूसले,अमन जैन,जयदीप गूर्जर और अज्जू बरगुण्डा। इनमें से छ: लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(1),189(2),190,191(1),191(3),57,324(5)और 296 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एसएसपी राहूल कुमार लोढा ने जनसाधारण से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। एसपी ने कहा है कि किसी गणेश प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पंहुची है। इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है। अफवाहे ंफैलाने वालों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री लोढा ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडीया पर आने वाले फेक मैसेजेस को महत्व ना दें और इस तरह के मैसेज को आगे फारवर्ड भी ना करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds