January 24, 2025

28 साल टेंट और अस्थायी मंदिर में रहने के बाद आज रात 8 बजे भव्य मंदिर में आएंगे राम लला विराजमान

Ram Navami

अयोध्या, 21जनवरी(इ खबर टुडे)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया है कि अभी अस्थायी मंदिर में स्थित राम लला विराजमान की मूर्ति को आज ही नए मंदिर में लाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बीच आज रात 8 बजे बाद शुभ मुहूर्त में यह कार्य किया जाएगा।

बता दें, राम लला विराजमान करीब 28 सालों से टेंट और अस्थायी मंदिर में हैं। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रविवार को एकादशी है और शुभ मुहूर्त में राम लला को नए मंदिर में लाया जाएगा।

मंदिर परिसर का भ्रमण करवाते हुए राम लला को वहां रखा जाएगा, जहां नई मूर्ति स्थापित की गई है। इसी नई मूर्ति की सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी।

You may have missed