November 19, 2024

Vidya Balan: विद्या बालन के नाम पर बने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, अभिनेत्री ने ठगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

मुंबई,21फरवरी(इ खबर टुडे)। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस की ओर से मुंबई पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अज्ञात शख्स ने फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाया और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे मांगे।

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने अभिनेत्री के नाम पर हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर पैसे मांगे। खार पुलिस ने आईटी की धारा 66 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

आरोपी ने न केवल इंस्टा अकाउंट, बल्कि विद्या बालन के नाम पर फर्जी ईमेल और व्हाट्सएप अकाउंट भी बना लिया गया। अज्ञात ठग ने इन खातों का उपयोग कर फिल्म इंडस्ट्री में लोगों तक पहुंचने के लिए किया, और उनको काम दिलाने के बदले पैसे मांगे।

एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें इस फर्जीवाड़े के बारे में तब पता चला, जब एक डिजाइनर को जनवरी में एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि विद्या बालन को डिजाइनर का काम पसंद है और वे आगे साथ काम करना चाहती हैं।

विद्या बालन उक्त डिजाइनर के साथ पहले काम कर चुकी थीं। डिजाइनर ने अभिनेत्री को जानकारी दी, तो खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

You may have missed