January 23, 2025

Warning : “सर तन से जुदा” गैंग पर हो रासुका के तहत कार्यवाही – विहिप ने बयान जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी

Sohan vishwakarma

इंदौर,28 जनवरी(इ खबरटुडे)। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने आज एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि , इंदौर की जिला कोर्ट के रूम नम्बर 42 में सोनू मंसूरी नामक एक मुस्लिम लड़की को बिना किसी अनुमति के वीडियो बनाते पकड़ा गया है, लड़की के पास से मिली पहचान पत्र भी संदेह जनक है, साथ ही लड़की के पास लाखो रुपए मिलने की जानकारी भी है, जोकि किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा लग रहे है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार से कोर्ट रूम में इतनी बड़ी राशि के साथ अवैध रूप से वीडियो बनाना किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, यह गहन जांच का विषय है कि, इस लड़की को किसने वीडियो बनाने के लिए भेजा, यह लड़की किस संगठन से जुड़ी है, इसके पीछे और कौन-कौन लोग हैं, इस प्रकार वीडियो बनाने के पीछे का मंतव्य क्या है।

साथ ही सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदू युवकों के फोटो सोशल मीडिया पर भड़काऊ नारों के साथ चलाए जा रहे है तथा,”सर तन से जुदा” के भड़काऊ नारे लगा रहे लोग और इंदौर को आग के हवाले करने वाली धमकी के साथ लोगों के वीडियो भी हमारी जानकारी में आए हैं, जिसमें जिहादी तत्व खुलेआम लोगों को नरसंहार के लिए उकसाते दिख रहे हैं। इनके साथ कुछ राष्ट्र विरोधी पत्रकार भी शामिल हैं। हमने शासन – प्रशासन से इन पर कार्यवाही की मांग की थी, परंतु दुर्भाग्यवश अभी तक इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। हम शासन-प्रशासन से पुनः मांग करते हैं कि, इस प्रकार देश का माहौल खराब करने की योजना बनाने वाले लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर इन पर रासुका की कार्रवाई की जाए। अन्यथा, विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की लापरवाह कार्य प्रणाली की होगी।

You may have missed