Corona Curfew Violation कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर जिले के अलग अलग स्थानों पर नौ व्यवसाईयों के खिलाफ कार्यवाही
रतलाम,01 मई(इ खबरटुडे)। कोरोना के लगातार बढते जाने के बावजूद अब भी कई लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने जिले के अलग अलग स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर नौ व्यवसाईयों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा कार्यवाही सैलाना थाने द्वारा की गई। सैलाना थाने पर कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के चार मामले दर्ज किए गए। दीपक पिता वेणीराम कसेरा 24 ने अपनी आटो पार्ट्स की दुकान खोल रखी थी,इसी तरह विनोद आत्माराम कसेरा 36 ने अपनी कपडे की दुकान खुली रखी थी,जबकि अडवानिया निवासी राजू पिता नाथू निनामा 30 ने अपनी किराना दुकान पर खोल कर ग्राहकों की भीड लगा रखी थी और सैलाना सब्जीमण्डी में मो.युनूस पिता इब्राहीम कुंजडा भीड लगाकर सब्जी बेच रहा था। सैलाना पुलिस ने इन चारों के विरुद्ध भादवि की धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
इधर रतलाम शहर में लक्ष्मणपुरा निवासी हिम्मतसिंह देवडा 30 लक्ष्मण पुरा में अपनी किराना दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह माणकचौक थाना क्षेत्र में तोपखाना पर करेणी वाला दूध भण्डार पर ग्राहकों की भीड जुटा रखी थी। इस मामले में दुकान संचालक रमण पिता रखबचन्द कटारिया 42 के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह कालेज रोड स्थित भारती विडीयो नामक दुकान खोलने पर दुकान संचालक सुनीलसिंह परिहार 53 खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जिले के आदिवासी अंचल रावटी में भी अब पुलिस सख्त होती नजर आ रही है। रावटी में दूध डेयरी खोलने पर चंदरसिंह गूजर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया,वहीं किराना दुकान खोलने पर संजय पिता मूलचंद राठोर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।