January 24, 2025

19 वर्ष से चोरी के मामले में फरार 10 हजार रुपये का ईनामी स्थाई वारण्टी बदमाश स्टेशन रोड पुलिस द्वारा गिरफ्तार

inami chor

रतलाम ,20अगस्त(इ खबर टुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने चोरी के मामले में पिछले 19 वर्षो से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रु का इनाम भी घोषित था।

पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं फरार व इनामी बदमाशों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के पालन में थाना स्टेशन रोड द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा के निर्देशन में सी. एस. पी. रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबिर सूचना पर अपराध क्र 50/ 2004 धारा 379 भादवि में फरार आरोपी मांगूनाथ पिता उदानाथ जाति कालबेलिया नि.नांदलेटा थाना पिपलोदा, हाल मुकाम बालोदा, जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। उक्त फरार इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा द्वारा 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में निरीक्षक बी. आर. वर्मा, प्र. आर. 790 राजु अमलियार, आर. 47. हरिओम पाटीदार,आर.580 सुरेंद्र सिंह, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed