May 17, 2024

पांच वर्ष से फरार मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी में फ्राड करने वाला 10 हजार का फ़रार आरोपी गिरफतार

रतलाम,22 नवम्बर(इ खबर टुडे)। बुधवार को माणक चौक पुलिस ने मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कसारा बाजार रतलाम मे पदस्थ होकर ग्राहको के लोन के रुपये जमा नही करने तथा फर्जी खाते ग्राहको के नाम से खोलकर लोन के रुपये निकालना एवं ग्राहको के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाना, दस्तावेजो की हेराफेरी आदि धोखाधडी कर गबन करने वाला 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 मे आरोपी राहुल पिता सतीश श्रीवास्तव व मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन के विरुद्ध आवेदक तुषार परदीश पिता रमेश परदेशी नि.मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी कसारा बाजार रतलाम ने एक शिकायती आवेदन दिया था कि आरोपी मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कसारा बाजार रतलाम मे पदस्थ होकर ग्राहको के लोन के रुपये जमा नही करने तथा फर्जी खाते ग्राहको के नाम से खोलकर लोन के रुपये निकालना एवं ग्राहको के बिना जानकारी के लोन राशि बढ़ाना, दस्तावेजो की कुटरचना आदि धोखाधडी कर गबन किया है। जो आवेदन जांच पर से अनावेदकगणो को विरुद्ध थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया था।

विवेचना के दौरान आरोपीगणो की काफी तलाश की गयी । विवेचना के दौरान आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन को पुर्व मे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया था। प्रकरण का अन्य आरोपी राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव फरार चल रहा था जो अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा इधर उधर भाग रहा था जिसकी गिरफ्तारी नही हो पा रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया था ।

  1. राहुल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव उम्र 38 साल नि.ए/19 संचार नगर एक्टेंशन कनाडिया रोड इन्दौर

पुर्व मे गिरफ्तार आरोपी-
1 मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ उम्र—नि.238 ई ब्लाड बिडला ग्राम नागदा जिला उज्जैन

सरहानीय भूमिकाः– निरीक्षक प्रिति कटारे,उनि. प्रविण वास्कले,कार्य.प्रआर.373 नारायणसिह जादोन, कार्य.प्र.आर.416 दिलीप सिह रावत थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी उनि.अमित शर्मा, प्रआर 553 हिम्मतसिह गौड, आर. मयंक व्यास, प्रआर मनमोहन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds