December 23, 2024

one sided love/एकतरफा प्रेम में कालेज जा रही छात्रा को मारी गोली, युवक ने कर ली खुदकुशी

one side log

अंबिकापुर,12मार्च(इ खबर टुडे)। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में शनिवार की सुबह सहेलियों के साथ कालेज जा रही छात्रा अनामिका साहू को युवक संजय भगत ने गोली मार दी। छात्रा को गोली मारने के बाद युवक ने खुद पर भी गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।

गोली लगने से गंभीर हुई छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया है। घटना को एक तरफा प्रेम की वजह बताई जा रही है।

प्रेमनगर के ग्राम केदारपुर निवासी बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा अनामिका साहू, रोज की तरह शनिवार की सुबह भी बस से प्रेम नगर कालेज जाने के लिए उतरी थी उसके साथ कालेज में पढ़ने वाली सहेलियां भी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक केदारपुर गांव का ही संजय भगत अचानक पीछे से वहां पहुंचा उसने अपने चेहरे को स्कार्फ से बांध रखा था। छात्राओं के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल खड़ी कर वह अनामिका साहू को खींचते हुए कालेज के पीछे एक शेड्नुमा स्थान पर ले गया।

छात्रा की सहेलियां भी साथ थी। अनामिका बार-बार छोड़ने की बात कह रही थी। सहेलियों ने बताया कि अचानक संजय भगत ने उनसे कहा कि वे दूर चले जाएं अनामिका से कुछ उसे बातें करनी है,इसके पहले की छात्राएं कुछ समझ पाती। संजय भगत ने प्लास्टिक से पिस्टल निकालकर बेहद करीब से छात्रा के पेट में गोली मार दी। उसके बाद उसने खुद की कनपटी पर भी गोली मारी। मौके पर ही संजय भगत की मौत हो गई जबकि अनामिका साहू को गंभीर हालत में तत्काल प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल कालेज अंबिकापुर में लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण किया तो पाया कि छात्रा को लगी गोली पेट के आंतरिक अंगों को क्षतिग्रस्त कर चुकी है। स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार नहीं हो पाने के कारण छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घटना की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। छात्रा से एकतरफा प्रेम करने की वजह से युवक द्वारा गोली मारने और खुद पर गोली चला आत्महत्या कर लिए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से देसी पिस्टल भी बरामद किया है।मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds