Blood Donation Camp : अमर बलिदानी हिन्दू ह्रदय सम्राट स्व. जगदीश पाटीदार के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन,मेडीकल कालेज ब्लड बैैंक के सहयोग से 50 यूनिट रक्त का संग्रहण
रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। हिन्दू ह्रदय सम्राट अमर बलिदानी जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को प्रतिवर्षानुसार,इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में ग्राम नगरा और रतलाम के युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
स्व.जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथि पर समग्र ग्राम विकास समिति नगरा द्वारा प्रतिवर्ष ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। परन्तु इस वर्ष 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व होने से रक्तदान शिविर ग्राम नगरा की बजाय डा. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय मेडीकल कालेज के ब्लड बैैंक में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में बडी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए और लगभग 50 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।
शिविर के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक आद्य सरसंघचालक डा.हेडगेवार,द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर और अमर बलिदानी स्व.जगदीश पाटीदार और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चन्द्रकान्त पाण्डेय,जिला प्रचारक राकेश कुशवाह,ग्राम भारती के दशरथ पाटीदार,संघ के बौद्धिक प्रमुख वीरेन्द्र पाटीदार,राजेन्द्र सिंह जाधव,भाजपा नेता बलवन्त भाटी,भीमसिंह भाटी गामड पहलवान समेत अनेक लोग उपस्थित थे।