October 11, 2024

Train Rescheduled : रतलाम रेल मण्डल की कुछ ट्रेनों के उज्जैन और नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान के समय में परिवर्तन

रतलाम ,11अक्टूबर (इ खबर टुडे)। यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक यात्रा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का मंडल के स्टेशनों पर आगमन/ प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है जो निम्नानुसार है:-

1.ट्रेन संख्या 11463/11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस :- वेरावल से 17 अक्टूबर, 2024 से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 वेरावल जबलपुर एक्सेप्रेस का नागदा आगमन 01.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 02.40 बजे होगा। इसी प्रकार 19 अक्टूबर, 2024 से वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 वेरावल जबलपुर एक्सप्रेस का नागदा आगमन 01.32 बजे एवं प्रस्थान 01.35 बजे तथा उज्जैन आगमन 02.30 बजे एवं प्रस्थान 02.40 बजे होगा।

2.गाड़ी संख्या 12719 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस: – 18 अक्टूबर, 2024 से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 02.15 एवं प्रस्थान 02.20 बजे होगा।

3.ट्रेन संख्या 17019 जयपुर – हैदराबाद एक्सप्रेस :- 22 अक्टूबर, 2024 से जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 17019 हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस का नागदा आगमन 01.19 बजे एवं प्रस्थान 01.21 बजे होगा एवं उज्जैन आगमन 02.15 बजे एवं प्रस्था न 02.20 बजे होगा।

4 ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस :- 17 अक्टूबर, 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान 00.00 बजे होगा ।

5.ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस :- 17 अक्टूबर, 2024 से जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर वेरावल एक्सप्रेस का उज्जैन आगमन 23.50 बजे एवं प्रस्थान 00.00 बजे होगा ।

उपरोक्त परिवर्तन के अतिरिक्त ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में इन परिवर्तनों पर ध्यान दें। विभिन्न ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपयाwww.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed