November 12, 2024

रतलाम / पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6वीं प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन शुरू

रतलाम,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, रतलाम (म.प्र) के चेयरमेनएवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम के माध्यम से बताया गया कि पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेडा, रतलाम (म.प्र) में हर वर्ष की भाति कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा के पंजीयन एवं जानकारी हेतु समिति की वेबसाइट https://navoday.gov.in पर लोग इन करे।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर, 2024 है तथा परीक्षा (शनिवार) 18 जनवरी, 2025 को रतलाम जिले के रतलाम, सैलाना और पिपलौदा विकास खंड के विविध परीक्षा केन्द्र पर 11.30 से 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।.पंजीयन करने हेतु अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2013 से 31/07/2015 के बिच होना जरुरी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं में रतलाम जिले के रतलाम सैलाना और पिपलौदा विकास खंड में सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाले और मूलनिवासी छात्र (जो शर्तों को पूरा करते हैं) इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदनकर्ता सूचना पत्र ध्यान से पढे। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी आवेदन लिंक के साथ उपलब्ध है।

पंजीयन करने हेतु अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, अभिभावक के हस्ताक्षर, ऑनलाइन आवेदनपत्र जो संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है। पीएम श्री स्कूल, जयाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, रतलाम (म.प्र) केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित सह शैक्षिक आवासीय संस्था है जो छात्र.छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवासीय व्यवस्था उपलब्ध करती है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 7990824660. 9724687366 पर संपर्क करें।

You may have missed

This will close in 0 seconds