November 16, 2024

सभी विभाग परामर्शदात्री समिति की बैठक 15 सितम्बर से पूर्व आयोजित करें

तीन वर्षो से अधिक अवधि के अधीक्षकों को हटाये – कलेक्टर
रतलाम 13 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समस्त मान्यता प्राप्त अधिकारी एवं कर्मचारी संघो की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में आज सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठके 15 सितम्बर से पूर्व आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें विभिन्न शासकीय छात्रावासों एवं आश्रमों में तीन वर्षो से अधिक समय से पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों को तत्काल हटाकर शैक्षणिक दायित्व सौपनें के आदेश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये।
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हित में विभिन्न मुददे उठाये एवं कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में शिक्षकों से गैर शिक्षिकिय कार्य कराये जाने एवं उससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने से भी अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग के द्वारा विगत वर्षो में किये गये युक्तियुक्त करण में कई विसंगतियॉ है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2014  में शासन के एक आदेश की जिला शिक्षा विभाग द्वारा गलत व्याख्यता करते हुए माध्यमिक शालाओं में पदस्थ 258 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय में भेज दिया गया। जिससे विद्यालयों में अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ साथ ही वर्षो से पढ़ा रहे शिक्षकों के स्थान पर अतिथि शिक्षकों के द्वारा कार्य कराने के लिये विभाग को बाध्य होना पड़ा।
बैठक में पंचायत निर्वाचन के मानदेय का भुगतान जावरा एवं रतलाम में नहीं किये जाने का मुददा भी उठाया गया। साथ ही वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना का मानदेय भी प्राप्त नहीं होने की शिकायत की गई। इसके साथ ही 30 वर्षीय सेवा के उपरांत भी समयमान वेतन नहीं देने संबंधी मुददा भी उठाया गया। बैठक में शहरी क्षेत्र में भी युक्तियुक्तकरण करने के लिये मांग की गई एवं कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी दिलाने की मांग की गई।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बैठक में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि सभी मांगों पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही की जाकर शीघ्र ही निराकरण किये जाने के लिये आवश्यक कदम उठाये जावेगे।

You may have missed