November 26, 2024

2 जीर्ण-शीर्ण भवनो को नगर निगम द्वारा गिराया गया

नागरिक जीर्ण-शीर्ण एवं शीकस्त भवनों का उपयोग न करें

रतलाम 27 जुलाई(इ खबरटुडे)। नगर में हो रही लगातार तेज वर्षा से किसी प्रकार की जनहानि न हो इस उद्देश्य से महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे के निर्देशानुसार आज नगर निगम के दल ने 9 पोरवाड़ों का वास प्रेमलता-सुभाषचन्द्र डाबरिया तथा 42 मोहन टॉकिज (हटीराम दरवाजा) गीताबाई-उंकारलाल अग्रवाल के जीर्ण-शीर्ण भवन को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जनकार्य तथा उद्यान समिति प्रभारी अरूण राव, राजस्व समिति प्रभारी मंगल लोढ़ा की उपस्थिति में गिराया गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो साथ ही आसपास के रहवासी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
निगम आयुक्त  सोमनाथ झारिया ने नागरिकों से अपील की है कि नागरिक वर्षो पुराने जीर्ण-शीर्ण, कच्चे एवं खतरनाक तथा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवनों में निवास न करें तथा ऐसे खतरनाक भवनों की जानकारी तत्काल नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 270563 पर देवें।

You may have missed