Loksabha Election : 49 सीटों पर वोटिंग जारी, पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा
नई दिल्ली,20 मई (इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर झड़प की भी खबरें हैं।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें गांधी परिवार के दबदबे वाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट भी शामिल है। अमेठी में स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस परिवार के वफादार केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) से है। वहीं रायबरेली में राहुल गांधी के सामने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह है। राजनाथ सिंह की उम्मीदवारी वाली लखनऊ सीट पर मतदान हो रहा है।
पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर झड़प की भी खबरें हैं। सात सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान हुगली के आरामबाग में टीएमसी नेता पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। खानकुल में भी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। हावड़ा जिले में उलुबेरिया और सालकिया में भी बीजेपी और टीएमसी नेताओं में झड़प हो गई।
हावड़ा में 2 जगहों पर हिंसा
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान, हावड़ा जिले के उलुबेरिया और सालकिया में भी झड़पें हुईं. जहां उलुबेरिया में बीजेपी के स्थानीय नेता के भतीजे पर हमला किया गया, वहीं सालकिया में सीपीआईएम पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।