November 24, 2024

उज्जैन जिले में एक लाख 62 हजार से अधिक व्यक्ति प्रधानमंत्री योजनाओं में बीमित

 उज्जैन 16 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में उज्जैन जिले में अभी तक 1 लाख 62 हजार 938 व्यक्ति योजनाओं के दायरे में लाये गये हैं। प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना में 32 हजार 262 व्यक्ति बीमित किये गये हैं। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 1 लाख 30 हजार 676 व्यक्ति बीमित किये जा चुके हैं। इसी के साथ अटल पेंशन योजना से भी 371 व्यक्तियों को जोड़ा गया है।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक  बी.एम.जौहरी ने बताया कि बीमा योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत रूप से लाभ दिलवाने के लिये कलेक्टर कवीन्द्र कियावत के निर्देशन में तैयार कार्य योजना के अनुरूप प्रत्येक बैंक शाखाओं को लक्ष्य दिये गये हैं। बैंकर्स को रूचि एवं गंभीरता के साथ इस योजना में लक्ष्य पूर्ण करने को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष की आयु वाले सभी बचत बेंक खाताधारी शामिल होने के पात्र हैं। योजना में प्रत्येक सदस्य को मात्र 12 रुपये प्रतिवर्ष का प्रीमियम देना होगा। योजना में दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में उसके परिजन को 2 लाख रुपये, दोनों आँखों की पूर्ण तथा अपूरणीय क्षति, दोनों हाथों अथवा दोनों पैरों का काम करने में अक्षम होने या नजर चली जाने तथा एक हाथ अथवा एक पैर का काम करने में अक्षम हो जाने पर 2 लाख रुपये तथा एक आँख की नजर की कुल तथा अपूरणीय क्षति या एक हाथ अथवा एक पैर के काम करने में अक्षम होने की स्थिति में एक लाख रुपये की बीमा राशि दी जायेगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत बेंक खाताधारक शामिल होने के हकदार हैं। इसमें किसी भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर उपलब्ध होगा। योजना में बीमित व्यक्ति को 330 प्रति सदस्य प्रति वर्ष का प्रीमियम देना होगा। किसी भी कारण से मृत्यु होने पर बीमित के परिवार को दो लाख रुपये की बीमा राशि दी जायेगी। अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगार गरीबों को वृद्धावस्था में सुरक्षित आय प्रदान करने के लिये शुरू की गई है।  इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। यदि अभिदाता 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर योजना में शामिल होकर अंशदान करता है तो उसे योजना में एक हजार से 5 हजार रुपये के बीच निर्धारित पेंशन मिलेगी।

You may have missed