बंगाल में राम नवमी पर बवाल, शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और झड़प, BJP ने ममता को घेरा
कोलकाता,18अप्रैल(इ खबर टुडे)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। दरअसल, मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा का दावा किया गया है, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। दावा किया जा रहा है कि जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया। नौबत यह आ गई कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा है। भाजपा का आरोप है कि रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया।
बीजेपी ने इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को घेरा है। पार्टी ने पत्थरबाजी को लेकर कहा है कि पुलिस इस साल भी राम भक्तों की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही है। बीजेपी ने कहा कि पिछले साल भी पुलिस की सुरक्षा देने में विफलता की वजह से दलखोला, रिशरा और सेरामपुर में शोभायात्रा पर पथराव किया गया। इस साल भी प्रशासन से पूरी अनुमति के बाद निकाली जा रही रामनवमी की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर शक्तिपुर में उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया है।
छतों से हुआ रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव
मुर्शिदाबाद में पथराव की घटना जिले के शक्तिपुर इलाके में सामने आई, जब यहां से बुधवार शाम शोभायात्रा गुजर रही थी। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को छतों से पथराव करते हुए देखा जा सकता है। पत्थरबाजी के बाद लोगों की भीड़ उग्र हो गई, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि हालात को काबू में कर लिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स को भेज दिया गया है। पथराव की वजह से घायल हुए लोगों को बहरामपुर में ‘मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ में भर्ती किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि पत्थरबाजी में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।