November 22, 2024

मेधावी 1550 विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

प्रदेश का दूसरा बड़ा प्रतिभा सम्मान : श्री जैन

रतलाम,11 जुलाई(इ खबरटुडे)।चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने रतलाम शहर के एम.पी. बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ 75 प्रतिशत से अधिक अंकों में उत्ताीर्ण 1550 मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर डॉ. श्रीमती सुनीता यार्दे की अध्यक्षता में रखा।
कालिका माता प्रांगण में आयोजित समारोह में विधायकगण डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती संगीता चारेल, जितेन्द्र गेहलोत, मथुरालाल डामर, फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, एस.पी. अविनाश शर्मा, आयोजन समिति सलाहकार, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, अशोक जैन लाला तथा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 68 विद्यार्थी मंचासीन थे।

प्रदेश का दूसरा बड़ा प्रतिभा सम्मान : श्री जैन

समारोह में शिक्षा मंत्री श्री जैन ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप अपने फाउण्डेशन के माध्यम से शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 10 हजार 17 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप देकर सम्मानित किया है, उसके बाद अब म.प्र. के रतलाम में यह दूसरा सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान है। श्री जैन ने कहा कि श्री काश्यप ने अहिंसा ग्राम और खेल चेतना मेला के बाद अब प्रतिभा सम्मान समारोह की अनूठी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि  सरकार ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की व्यवस्था भी की है। शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे, इस कार्य में सभी हाथ बटाएं।

हर वर्ष करेेंगे प्रतिभाओं का सम्मान : श्री काश्यप

स्वागत उद्बोधन में श्री काश्यप ने कहा कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं जीवन के लिए आधारवर्ष होती हैं। इन परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अन्य विद्यार्थियों में जाग्रति लाना इस समारोह का उद्देश्य है। नगर के 1550 मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान से सभी विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। आपने घोषणा की कि इस आयोजन को हम हर वर्ष आगे बढ़ाएंगे। खेलों में जाग्रति के लिए खेल चेतना मेला, शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान के साथ ही नृत्य, गीत एवं संगीत की प्रतिभाओं को मंच मिले, इस हेतु फाउण्डेशन कला मेला भी आयोजित करेंगा।

एक मंच पर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान अभूतपूर्व

कार्यक्रम अध्यक्ष महापौर डॉ. यार्दे ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में रतलाम हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में यह सम्मान समारोह प्रतिभाओं को विकास के लिए विशिष्ट पहचान देगा। एकसाथ एक मंच पर प्रतिभाओं का सम्मान अभूतपूर्व आयोजन है। विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे समारोह से प्रतिभाओं को नई ऊंचाईयां मिलेंगी। श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि बच्चे पढ़ें और आगे बढ़े। प्रोत्साहन एवं शासन की योजनाओं के साथ गुरुजनों का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण है। जितेन्द्र गेहलोत ने कहा कि ऐसे सम्मान से प्रतिभाओं को ऊर्जा मिलती है। मथुरालाल डामर एवं बजरंग पुरोहित ने भी शुभकामनाएं दी।

पुरस्कार से सम्मानित

समारोह में मंचासीन 68 बच्चों में से हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉप 6 विद्यार्थी क्रमश: प्रथमेश शर्मा केन्द्रीय विद्यालय, राशि सोनी नाहर कान्वेंट स्कूल, यश्वी जैन गुरु तेग बहादुर, हार्दिक पाटीदार नोबल इंटरनेशल, अक्षिता डांगी मार्निंग स्टार हाईस्कूल तथा साकेत सक्सेना हिमालया स्कूल को प्रतीक चिन्ह, उपहार तथा 5 हजार रुपए के पुरस्कार सहित हाईस्कूल की परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथिगण्ा ने तथा 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शेष रहे स्कूल अपने मेधावी विद्यार्थियों की सूची 15 जुलाई तक फाउण्डेशन कार्यालय, विसाजी मेंशन, स्टेशन रोड पर जमा करवा सकते है, जिन्हें 21 से 26 जुलाई के बीच कार्यालय से सम्मानित किया जाएगा।
आरम्भ में आयोजन समिति सदस्य महेन्द्र नाहर, मनीषा शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, आनन्द जैन ने अतिथिगण का स्वागत किया। संचालन अब्दुल सलाम खोकर एवं आभार शैलेन्द्र डागा ने माना।  यहां बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, अभिभावक, स्कूल संचालक, प्राचार्य, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

You may have missed