रतलाम

कांग्रेस का पूर्व सचिव क्रिकेट सट्टे में गिरफ्तार

रामगढ स्थित घर से जब्त हुए 16 मोबाइल व अन्य उपकरण

रतलाम,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव अजय शर्मा को शनिवार रात पुलिस ने क्रिकेट का सट्टा बुक करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अजय शर्मा के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अजय के रामगढ स्थित निवास से १६ मोबाइल व कई अन्य उपकरण भी जब्त किए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर माणकचौक पुलिस ने शनिवार रात करीब साढे दस बजे अजय शर्मा के रामगढ चौडावास स्थित मकान की घेराबन्दी की और घर पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने अजय शर्मा व उसके साथियों गौरव पिता राजेन्द्र सिंह राठौड २२ नि. कस्तूरबा नगर और प्रकाश पिता शांतिलाल माली २७ नि.तेजानगर को क्रिकेट का सट्टा बुक करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां से टीवी,सेटटाप बाक्स,कम्प्यूटर,१६ मोबाइल हैडफोन के साथ पन्द्रह सौ रुपए नगद जब्त किए। आरोपी अजय शर्मा के घर पर मोबाइल कनेक्टर डिवाइस भी पाई गई जिससे एक साथ सौलह मोबाइल पर बात हो सकती है। आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत निरुध्द किया गया है।

Back to top button