November 22, 2024

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपरिवार, सीएम मोहन यादव के साथ महाकाल दर्शन किए

उज्जैन,03 अप्रैल (इ खबरटुडे /ब्रजेश परमार)। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। दरअसल वे यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पत्नी और पुत्र के साथ आए । उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर पूजन अर्चन किया और बाद में नंदीहाल में शिव आराधना भी की । उनके साथ मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने लोकसभा चुनाव अंतर्गत जबलपुर में सभा को संबोधित किया था। बुधवार पूर्वान्ह वे मुख्यमंत्री डा. यादव एवं अपनी पत्नी और पुत्र के साथ पुलिस लाईन हेलीपेड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। वहां से उनका काफिला सीधे महाकाल मंदिर पहुंचा। यहां महानिर्वाणी अखाड़े में पहुंचकर मंदिर समिति द्वारा तय ड्रेस कोड पहनकर सभी मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे थे। मंदिर के गर्भगृह में पंडित राजेश शर्मा ने भगवान का पंचामृत अभिषेक,पूजन और आरती करवाई गई। इसके बाद नंदीहाल में मंदिर के पंडे पुजारी ने मंत्र उच्चारण किया। जहां जेपी नड्डा और डॉ मोहन यादव सहित सभी लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान श्री नड्डा ने तो स्थानीय मिडिया से चर्चा नहीं की । मुख्यमंत्री डा. यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीट जीतेंगे इसके साथ ही देश मे अबकी बार 400 पार होगा।

You may have missed