रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 02 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित,ब्लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित
रतलाम, 03 अप्रैल(खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 02 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है। विस्तारित स्पेशल ट्रेनों का विवरण
निम्नानुसार है:-
- गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 29 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 28 जून, 2024 तक हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 तक जयपुर से
प्रति रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
ब्लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल में अहमदाबाद से गांधीनगर स्टेशन के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण इंदौर-गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट किया जाएगा तथा अहमदाबा-गांधीनगर-अहमदाबाद के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
14 अप्रैल, 2024 से अगली सूचना तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीनगर के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 15 अप्रैल, 2024 से अगली सूचना तक गांधीनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर इंदौर शांति एक्सप्रेस, अहमदाबाद स्टेशन से चलेगी तथा गांधीनगर से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।