December 25, 2024

Mahashivratri : कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलसे

jhulse

कोटा,08 मार्च(इ खबर टुडे)। राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्री के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे है।

बता दें कि घटना दोपहर को करीब 12 बजकर 30 मिनट पर कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हुआ। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह से जुलूस निकाली जा रही थी वहां हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत नीचे गिरी हुई थी, जिससे सभी बच्चे चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली विभाग की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

सौ फीसदी जला एक बच्चा
इस हादसे को लेकर राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर ने कहा यह बहुत दुखद घटना है। दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और एक 100% जल गया है। हरसंभव इलाज मुहैया कराने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या किसी तरह की लापरवाही हुई है।’

एक बच्चे को बचाने में 14 बच्चे हुए हादसे का शिकार
कोटा एसपी अमृता दुहन ने घटना को लेकर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। काली बस्ती के लोग अपने कलश के साथ यहां एकत्र हुए थे, एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप ले जा रहा था जो हाई-टेंशन तार को छू गया। उस बच्चे को बचाने के चक्कर में वहां मौजूद सभी बच्चे करंट की चपेट में आ गए।

सभी को उचित इलाज देना प्राथमिकता है। एक की हालत गंभीर है और वह 100 प्रतिशत जल चुका है। जांच शुरू कर दी गई है और अगर किसी की ओर से कोई लापरवाही हुई है तो रिपोर्ट में सामने आ जाएगा। 25 साल की उम्र वाले बच्चे को छोड़कर, बाकी बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds