रतलाम / लोकसभा चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कमल का फूल रहेगा, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जीत का संकल्प
रतलाम, 28 फरवरी(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को नारायणी पैलेस में संपन्न हुई। इसमें लोकसभा प्रभारी महेन्द्र भटनागर, लोकसभा संयोजक किशोर शाह व विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। लाभार्थी संपर्क प्रभारी प्रवीण सुराना एवं जिला महामंत्री निर्मल कटारिया मंचासीन रहे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में पार्टी किसे भी प्रत्याशी बनाए भाजपा का उम्मीदवार कमल का फूल रहेगा। सभी कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।
लोकसभा प्रभारी श्री भटनागर ने बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों को करणीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यालय, कॉल सेंटर, वाहन व्यवस्था, चुनाव सामग्री, प्रचार अभियान, सोशल मीडिया, बूथ प्रबंधन आदि सभी कार्यों के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाकर टीम वर्क से कार्य करने पर जोर दिया और विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। लोकसभा संयोजक श्री शाह ने कहा कि चुनाव से पूर्व कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी जी का सबको राम-राम कहना है। रतलाम जिले से जुड़े लोकसभा सीट के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। पिछले चुनाव में भी झाबुआ और अलीराजपुर जिले में मिले वोटों के अंतर को रतलाम जिले ने खत्म कर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। आगामी लोकसभा चुनाव में भी यही क्रम जारी रखते हुए भाजपा को विजयी बनाना है।
लोकसभा विस्तारक श्री पाटीदार ने इससे पूर्व कहा कि रतलाम लोक सभा सीट इन्दौर कलस्टर में शामिल है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जल्द ही इंदौर में कलस्टर की बैठक लेंगे, इसलिए जिले में सभी करणीय कार्य जल्द पूर्ण कर चुनावी तैयारी आरंभ की जाए। आरंभ में जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने पार्टी के पितृपुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। संचालक जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ने किया। आभार जिला महामंत्री संगीता चारेल ने माना।