April 29, 2024

indor news : अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, पुलिस की गाड़ियों के नीचे लेटी महिलाएं और बच्चे

इंदौर,28फरवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम पर बस्ती के लोगों ने पथरव कर दिया। कुछ देर के लिए हालत बेकाबू हो गए। हालांकि, मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने स्थित को संभाल लिया। घटनाक्रम भंवरकुआं स्थित प्रोफेससर कालोनी का है। फिलहाल, यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग अब भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भंवरकुआं की प्रोफेसर कॉलोनी के पास स्थित बस्ती में जैसे ही नगर निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे, स्थनीय लोग घरों से निकलकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। महिलाएं अपने मासूम बच्चों को लेकर सामने आ गईं। पुलिस व प्रशासन के अफसरों से बहस करते हुए नारेबाजी करने लगीं। इस दौरान कुछ युवाओं ने पथराव कर दिया। जिससे पुलिस के कुछ जवान भी उग्र हो गए और जवाबी कार्रवाई करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पर्याप्त बल लेकर पहुंचे और समझाइश देकर प्रदर्शकारियों को शांत कराया।

शहर के कई क्षेत्रों मे जारी है कार्रवाई
निगम की टीम ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा रही है। इससे पहले खजराना इलाके में भी निगम बड़ी कार्रवाई कर चुका है और बंबई बाजार में अतिक्रमण हटाया गया था। इन दोनों जगह विरोध नहीं हुआ लेकिन भंवरकुआं में लोगों ने जमकर हंगामा किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds