November 23, 2024

रतलाम ,बारिश के चलते स्कूल की छुट्ठिया आगे बढ़ी ,सोमवार को होने वाले परीक्षा भी टली

Exif_JPEG_420

रतलाम,17 सितम्बर (इ खबरटुडे)। बीते दो दिनों से जारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी का एलान किया गया था । वही रतलाम बारिश के चलते रविवार को रतलाम कलेक्टर ने सोमवार को भी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रो पर छुट्टी के आदेश जारी किये है। फिलहाल छुट्टी के आदेश कॉलेजों के नहीं किये गए है।

जानकारी के अनुसार रतलाम में सोमवार को सभी स्कूलों का अवकाश रहेगा. वही जिन स्कूलो में सोमवार को कोई परीक्षा थी उसे परीक्षा की समय सूचि के बदलाव करते हुए आखरी पेपर के बाद आयोजित करने के आदेश जारी किये गए है।

इन जिलों में भी अलर्ट
इसके अलावा सीधी, सिंगरौली, कटनी, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम,गुना, अशोकनगर, बड़वानी, धार, इंदौर, हरदा, नर्मदा पुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना में भी मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. अलग-अलग हिस्सों में 15 से 17 सितंबर मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

You may have missed