November 25, 2024

Thief Arrested : धराड के विद्युत उप केन्द्र से सवा लाख की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद(देखिए वीडियो)

रतलाम,21 अगस्त (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम धराड के विद्युत उप केन्द्र से सवा लाख रु.कीमत के एल्यूमिनियम तार और ट्रांसफारमर अन्य वस्तुएं चुराने वाले आरोपी को बिलपांक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई सामग्री भी बरामद कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विगत 19 अगस्त की रात को धराड के विद्युत उपकेन्द्र में घुसकर अज्ञात चोरों ने वहां रखे एल्यूमिनियम तार के छ: बण्डल,दो ट्रांसफार्मर,दो सबमर्सिबल मोटर और पाइप जैसी करीब सवा लाख रु. मूल्य की कई चीजों पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी की इस वारदात की रिपोर्ट बिलपांक थाने पर दर्ज की गई थी।

चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए एसपी राहूल कुमार लोढा द्वारा बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर चोरी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस जांच में रतलाम के विरीयाखेडी में रहने वाला असलम खान पिता लियाकत खान मेवाती का नाम संदिग्ध आरोपी के रुप में सामने आया।

जब पुलिस ने इस संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 19 अगस्त की रात को करीब एक बजे आरोपी असलम अपना आटो क्र.एमपी 43 के 4589 लेकर धराड पंहुचा था और विद्युत उपकेन्द्र में घुसकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी असलम के कब्जे से चोरी किए गए एल्यूमिनीयम तार के बण्डल,ट्रांसफार्मर इत्यादि सामग्री जब्त कर ली है। चोरी में प्रयुक्त आटो को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी में उसका सहयोग करने वाले आरोपी को भी पकडा जा सके। आरोपी से पूछताछ कर अन्य सहयोगी आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

चोरी की इस वारदात का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी बिलपांक ओ पी सिंह, SI जगदीश तोमर , ASI रूप सिंह शक्तावत , आरक्षक गजेंद्र झाला, हेमंत यादव और जसवंत राठौर आदि की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed