रतलाम / जिले में अपराधी हुए सक्रिय गांव में महिला के साथ दिनदहाड़े घटित हुई लूट की वारदात ,नाबालिग के अपहरण का भी किया प्रयास
रतलाम,13 जुलाई (इ खबर टुडे )। रतलाम जिले में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है। बदमाश शहरी क्षेत्र को छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र से सामने आया जहा अज्ञात बदमाशो ने एक गांव में महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। वही इसी दरमियान एक बालक के अपहरण का प्रयास भी किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमलेटा नई आबादी निवासी वर्दीचंद कटारिया ने बताया कि उसकी मां धापू बाई 65 वर्षीय सुबह 10.30 बजे शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। इस दौरान मंदिर में आए एक व्यक्ति ने धापू बाई से कहा कि उसे दान करना है और ऐसी धार्मिक बातो मे उलझा दिया। धापू बाई उसकी बाइक पर बैठकर अपने घर लेकर आ गई। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर के सदस्यों की बारे में जानकारी कौन कहां रहता है कब आता है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने धापू बाई को ₹12000 नगद दिए और कहा कि इसके साथ सोने की कोई चीज साथ रखूंगा तो ज्यादा पुण्य मिलेगा। इस बात पर धापू बाई ने कहा कि मेरे पास तो सोने की कोई चीज नहीं है केवल यह मेरा हाथ का कड़ा (टड्ढा) है। अज्ञात व्यक्ति ने उनसे सोने का कड़ा लेकर 12 हजार रुपए दोनों साथ में उनके तकिए के नीचे रख दी। मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति ने धापू बाई से पानी पिलाने की मांग की। धापू बाई जैसे ही पानी लेने गई इस दौरान मौका पाकर अज्ञात आरोपी तकिए के नीचे रखे ₹12000 और सोने का कड़ा (टड्डा) बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गया। जिसके बाद धापू बाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उनके हाथ मे पहनने का सोने का टड्डा जिसकी कीमत करीब (एक लाख पचास हज़ार)बताई जा रही है।
वही इसी गांव के समीप अप्रिय घटना होते होते बची जहा सुबह एक अल्टो कार से 5 लोग साधु का भेष बनाकर गाव मे आये और गाव की ही गलियों मे घुमते नजर आये थे। उसके बाद वह ग्राम उसरगार तरफ जा रहे थे वहा पर एक बच्चा हेमू डोडिया 6 वर्ष गाय को रोटी खिला कर आ रहा था कि उन्होंने गाड़ी रोककर उसको अन्दर बिठाने की कोशिश की इतने मे गाय को चारा डाल कर आ रहे बच्चे के दादाजी बाबूलाल डोडिया सामने से निकल कर आता देख उन्होंने बच्चे को छोड़कर गाड़ी आगे बढ़ा दी और भाग गए।
इस दोनों घटना के बाद ग्रामीण वासियो में भय का माहौल निर्मित हो गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर गांव में अज्ञात व्यक्तियों के आने पर सचेत रहने का संदेश वायरल हो रहा है।