आयुष विभाग द्वारा ग्राम पल्दूना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रतलाम,11 जुलाई (इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुष औषधालय हतनारा एवं नौगांवाकला के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पल्दूना में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन पल्दूना पर किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पल्दूना के सरपंच प्रतिनिधी नीतेश नागर के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शिविर में डॉ सुरेश भूरा और डॉ इंतखाब मंसूरी द्वारा रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया। शिविर में अनिल मेहता, पीयूष चौहान, सत्यनारायण हर्रा, सुभाष गुर्जरद्वारा ओषधि वितरण की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नंदी डाबी, पप्पू पंवार, कचरूलाल आदि ग्रामीणजनों का सराहनीय सहयोग रहा। इस शिविर में कुल 125 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई। वर्षा जनित रोगों से बचाव हेतु जानकारी दी गई एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु औषधियां भी वितरित की गई। मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण भी किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष विभाग की औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।