November 23, 2024

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से की भेंट

रतलाम,10 जुलाई (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधी मंडल ने जिला कलेक्टर रतलाम से भेंट कर जिला कलेक्टर, रतलाम से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पत्र सौंप कर कलेक्टर रतलाम को कर्मचारियों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया एवं निराकरण की मांग की।

जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के मामलों को योग्यता अनुसार अन्य विभागों में नियुक्ति देने, जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक विगत सन् 2015 के पश्चात् नहीं होने से शीघ्र आहूत करने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. डी. के. जैन को पद से हटाये जाकर उनके कार्यकाल की जांच की मांग संघ द्वारा कलेक्टर रतलाम से की गई है। संघ ने कलेक्टर महोदय रतलाम को डॉ. डी. के. जैन के द्वारा सार्वजनिक रूप से रिश्वत मांगने के आरोप को जायज ठहराते हुए विभागीय मंत्री को भी भ्रष्ट बताते हुए शासन की छवि एवं विभाग की छवि धुमिल की है, जो कि बहुत ही गंभीर विषय है।

संघ के प्रतिनिधी मंडल में संघ के संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक, जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी, जिला सचिव अनिल मेहता, जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पंढारकर, डॉ. रवि भार्गव, अनिल मेहता, लक्ष्मण प्रजापत, धीरेन्द्र चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may have missed