May 14, 2024

माधव कालेज में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, पुष्टि के दौरान फर्जी भाग खड़ा हुआ, प्राचार्य ने पुलिस को दिया आवेदन

उज्जैन,10जुलाई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। माधव आर्ट एवं कामर्स कालेज में सोमवार को फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा है।प्राचार्य कक्ष में पुष्टि के दौरान आवेदन लिखते समय फर्जी परीक्षार्थी भाग खड़ा हुआ। प्राचार्य जेएल बरमैया सहित कुछ छात्रों एवं स्टाफ ने उसे पकडने की कोशिश की लेकिन असफलता ही हाथ लगी। प्राचार्य ने मामले में जीवाजीगंज थाना पुलिस को आवेदन से शिकायत की है।

प्राचार्य बरमैया के अनुसार सोमवार को कालेज में बी काम द्वितीय वर्ष का भाषा संस्कृति विषय का पेपर था। इस दौरान जानकारी मिली की छात्र पंकज मालवीय के स्थान पर कोई और परीक्षा दे रहा है। तत्काल ही विक्षक को बुलाकर एडमिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की जांच में सामने आया की परीक्षा दे रहा युवक फर्जी परीक्षार्थी है। इस पर संबंधित परीक्षा दे रहे युवक को प्राचार्य कक्ष में बुलाया गया था।

यहां पर पूछताछ के दौरान पहले तो उसने अपने आप को पंकज मालवीय ही बताया जब उसे एडमिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के साथ ही फोटों एवं हस्ताक्षर बताए तो उसने स्वीकार किया कि वह बाहरी है। नाम पूछने पर उसने स्वयं का नाम हर्ष मराठा बताया। प्राचार्य कक्ष में ही उससे इस संबंध में आवेदन लिखवाया जा रहा था। आधे आवेदन लिखने के बाद फर्जी युवक ने वहां से निकलकर दौड लगा दी और भाग गया। प्राचार्य कक्ष में फर्जी युवक की कुछ छात्रों ने फोटो ली थी साथ ही युवक सीसी टीवी में भी दर्ज हुआ है। मामले को लेकर जीवाजीगंज पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

छात्र नेता ने दर्ज कराई आपत्ति
फर्जी छात्र के फरार हो जाने के मामले में छात्र नेता बबलू खीची ने पहुंचकर अपनी आपत्ति प्राचार्य बरमैया को दर्ज करवाई है।खीची ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सुबह 11 बजे फर्जी परीक्षार्थियों के माधव कालेज में परीक्षा देने वाले रेकेट की जानकारी कुलपति को दी थी। इसके बाद कालेज में भी पहुंचकर प्राचार्य को बताया था लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।दोपहर में 3 से 5 के दौरान हमें जानकारी लगने पर हमने कुलपति को बोला तो उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को भेजा। इसके बाद परीक्षा कक्ष में हमने जाकर छात्र को पकड़ा।प्राचार्य ने तो उसे भगाने की प्रक्रिया में सहयोग ही किया है। खीची का आरोप था कि कई संदिग्ध प्राचार्य कक्ष में बैठे रहते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds