November 26, 2024

राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर 30 अप्रैल से

छ: दिवसीय शिविर में शामिल होंगी जिले भर की बालिकाएं

रतलाम,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। नारी को स्वसंरक्षणसम बनाने में जुटी संस्था राष्ट्र सेविका समिति द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के उद्देश्य से बालिकाओं के लिए छ: दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर 30 अप्रैल से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में बालिकाओं को समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां समझने और स्वयं को सक्षम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका प्रतिमा सोनटक्के ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 5 मई तक काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर पर आयोजित किया गया है। इस छ: दिवसीय शिविर में जिले भर की बालिकाएं शामिल होंगी। शिविर में आने वाली बालिकाओं को समसामयिक विषयों पर बौध्दिक प्रशिक्षण के साथ साथ आत्मरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के शारिरीक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
सुश्री सोनटक्के ने जिले की बालिकाओं से अधिकाधिक की संख्या में शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।

You may have missed