November 1, 2024

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, आठ घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया। इससे पहले मनीष सिसोदिया रैली को रूप में अपने निवास से निकले, फिर राजघाट गए। यहां बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद वे सीबीआई दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

सीबीआई दफ्तर में जब मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जा रही थी, तब आम आदमी पार्टी के नेता बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। यहां पुलिस ने धारा 144 लगा रखी है। इस दौरान संजय सिंह, गोपाल राय समेत अन्य बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया। वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारों का उपयोग भी किया।

बता दें, मनीष सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। उन्हें पिछले रविवार को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पूछताछ टालने की मांग की। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया, वे (भाजपा) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाएंगे। इससे पहले सिसोदिया से पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी।

मनीष सिसोदिया ने कहा ‘आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds