जिला योजना समिति गठन की अधिसूचना जारी
रतलाम 27 मार्च(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने जिला योजना समिति रतलाम के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला योजना समिति में कुल 20 सदस्य होंगे। इसमें से 11 सदस्यों का निर्वाचन ग्रामीण क्षेत्र जिला पंचायत रतलाम के निर्वाचित सदस्यों में से एवं 5 सदस्यों का निर्वाचन समस्त नगर परिषदों के निर्वाचित सदस्यों में से उन्ही के व्दारा किया जाएगा। जिला योजना समिति निर्वाचन के लिए संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका एवं डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर डा.गोयल व्दारा अधिसूचित किया गया है कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से 11सदस्यों के निर्वाचन के अतिरिक्त नगर पालिका निगम रतलाम के निर्वाचित सदस्यों में से 03 नगर पालिका जावरा के निर्वाचित सदस्यों में से 01 एवं नगर पंचायत पिपलौदा,बडावदा, आलोट,ताल,सैलाना,नामली एवं धामनोद के निर्वाचित सदस्यों में से एक सदस्य का निर्वाचन 9 अप्रैल 2015 को होगा।
जिला योजना समिति रतलाम के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 9 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन होगा। सम्मेलन दो पारियों में आयोजित होगा। प्रथम पारी प्रातः9.30 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे प्रारंभ होगी। प्रथम पारी में जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यो का सम्मेलन जिला पंचायत के सभाकक्ष में एवं नगर पालिका निगम रतलाम के निर्वाचित सदस्यो का सम्मेलन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा। द्वितीय पारी में नगर पालिका जावरा के निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन जिला पंचायत के सभाकक्ष में तथा नगर पंचायत पिपलौदा,बडावदा,आलोट,ताल,सैलाना,नामली,धामनोद के निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा।