रतलाम मांस की अवैध दुकानों पर कार्रवाई: कार्रवाई करने पहुंचे निगम कर्मचारियों से कांग्रेस पार्षद का हुआ विवाद
रतलाम, 13फरवरी (इ खबर टुडे)।मांस की दुकानों पर कार्रवाई करने पहुंचे निगम कर्मचारियों से कांग्रेस पार्षद की बहस, पार्षद बोले- गड़बड़ हुई तो नौकरी खा जाऊंगारतलाम2 घंटे पहलेरतलाम शहर में एक बार फिर राजस्व और निगम की टीम अवैध मांस विक्रय की दुकानों पर कार्यवाही करने पहुंची है।
शहर के मोमिनपुरा क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध संचालित की जा रही दुकानों को सील करने की कार्रवाई निगम के अमले ने की है। कार्यवाही के दौरान कांग्रेस पार्षद नासिर कुरेशी की नगर निगम के कर्मचारियों से बहस हो गई। कांग्रेस पार्षद ने नगर निगम के कर्मचारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि कार्रवाई हो तो सभी दुकानदारों पर समानता से होनी चाहिए अन्यथा मैं तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा।
दरअसल शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही मांस विक्रय की दुकानों पर कार्रवाई के लिए आज राजस्व और नगर निगम की टीम मोमिनपुरा क्षेत्र में पहुंची थी। जहां पूर्व की कार्रवाई में सील की गई मानचित्र क दुकानें भी खुली मिली।
वहीं, नियम के अनुसार संचालित नहीं किए जाने पर निगम की टीम ने दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है। इसी दौरान कांग्रेस पार्षद नासिर कुरेशी भी मौके पर पहुंचे और निगम के कर्मचारियों को कार्रवाई नहीं करने की बात कहने लगे।
कर्मचारियों ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात पार्षद को कही । जिस पर पार्षद नासिर कुरैशी ने नगर निगम के ही कर्मचारियों पर शहर में अवैध दुकानें संचालित होने का आरोप लगाया और कहा कि कार्रवाई सभी दुकानदारों पर होनी चाहिए अन्यथा मैं तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा।